Thursday, July 14, 2011

कवि गोष्ठी - जुलाई १०, २०११

प्रिय मित्रों,
जुलाई महीने की गोष्ठी दिनांक दस को सुमन घई जी के संचालन/अध्यक्षता में संपन्न हुई। गरम चाय, समोसों और जलेबी के बीच यह गोष्ठी अनौपचारिक रूप से चली। इस गोष्ठी में पहले डॉ. शैलजा सक्सेना ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की तीन कविताओं- "माँ की याद", "राग डींग कल्याण" और "लीक पर वे चलें" का पाठ और व्याख्या की। उपस्थित कवियों ने इन कविताओं में बिंब, भाव, भाषा और कम शब्दों में गहरी बात कहने की कवि की कला पर टिप्पणी की और भाव की गहनता को सराहा।
इसके बाद सभी कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएँ पढ़ीं और उपस्थित कवियों ने इन कविताओं की समालोचना की। इस गोष्ठी की विशेषता यह थी कि सभी ने मुक्त भाव से अपनी रचनाओं के विषय में टिप्पणी सुनी और मुक्त भाव से दूसरों की रचनाओं के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। श्री राज महेश्वरी ने हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाई, शेष कवियों में सविता अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, प्रमिला भार्गव, डॉ. इंदु रायज़ादा, डॉ. रेणुका शर्मा, गोपाल बघेल, प्राण किरतानी, निर्मल सिद्दू, भूपिन्दर और डॉ. शैलजा सक्सेना ने अपनी कविताएँ सुनाई। सुमन घई और विजय विक्रांत ने अपनी कविताएँ नहीं सुनाई। ऐसा प्राय: कम देखा गया है कि कवि, मंच होने और श्रोताओं के आग्रह के बाद भी अपनी कविता नहीं सुनाए, खैर, अगली काव्य गोष्ठी में आप सब के बीच में ये कवि अपनी कविता सुनायेंगे, हमें ऐसी आशा है।
विचार यह है कि अगले कुछ कार्यक्रमों में कवि गोष्ठी ही की जाये और हर बार आजकल के प्रतिष्ठित कवियों की कविताओं का पाठ किया जाये और इन कविताओं का विवेचन भी किया जाये ताकि हम लोग इन कवियों की रचनाओं के सौंदर्य का आनंद उठा सकें। यह काम ३०-४५ मिनट में आसानी से हो सकता है और इस के बाद अपनी रचनाओं का पाठ किया जाये।
कवियों से अनुरोध है कि वे अपनी वे रचनायें ही सुनाएँ जिन्हें उन्होंने गिल्ड की गोष्ठियों में नहीं सुनाया हो ताकि उन्हें अधिक लिखने का बहाना मिले और शेष सब को नई रचनायें सुनने को मिलें। पुरानी अधिक सराही गई रचनाओं को आगे, बड़े समारोहों में जनता के सामने सुनाने के लिये हमें सुरक्षित रखना चाहिये जैसे हमारे अतिथि कवि किया करते हैं।
अगली बार का कार्यक्रम अगस्त के दूसरे रविवार को २ बजे से ५ बजे तक होगा। इस गोष्ठी में अज्ञेय की रचनाओं पर चर्चा की जायेगी। आप लोग इन कवियों की कवितायें अपने ब्लॉग पर लगे काव्य-कोश के लिंक पर जा कर पढ़ सकते हैं। आप इन्हे इन अन्य लिंकों पर भी पढ़ सकते हैं। इन कवियों के अतिरिक्त सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की उपरोक्त कविताएँ और अन्य बहुत सी कवियों की रचनाएँ भी आप इन लिंक पर पढ़ सकते हैं।
www.hindiwg.blogspot.com
www.anubhuti-hindi.org
आशा है कि अगली बार हमें अपने उन सब साथियों से मिलने का अवसर मिलेगा जिन से हम
इस बार नहीं मिल पाये। सच बात यह है कि आप सब के बिना कविता कहने-सुनने का आनन्द घट जाता है। आशा है कि आप लोग अगली बार आयेंगे..
और हम सब समय पर आयेंगे ताकि कार्यक्रम ठीक समय पर शुरू हो सके और अबको अपनी रचनाएँ सुनाने का पूरा समय मिल सके।
समय: दो बजे से ढ़ाई बजे तक अल्पाहार और बातचीत
कवि गोष्ठी- ढ़ाई बजे से पाँच बजे

सादर,
हिन्दी राइटर्स गिल्ड
...................................
दु:ख सबको माँजता है
और जिन्हें यह माँजता है
उन्हें यह सीख देता है कि सबको मुक्त रखें॥
------ अज्ञेय

Monday, March 21, 2011

श्रीमती अरुणा भटनागर सरस्वती पुरस्कार – २०११ से सम्मानित

हिन्दी राइटर्स गिल्ड ने अपना सर्वप्रथम सरस्वती पुरस्कार श्रीमती अरुणा भटनागर को दिया
हिन्दी साहित्य की मानक संस्था हिन्दी राइटर्स गिल्ड ने १३ फरवरी, २०११ को हिन्दु सभा ब्रैम्पटन के सहयोग से हुए महा कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हिन्दी कर्मी श्रीमती अरुणा भटनागर को हिन्दी साहित्य के निस्वार्थ प्रचार प्रसार के लिए सरस्वती पुरस्कार से सम्मानित किया है।
हिन्दी राइटर्स गिल्ड ने इसी वर्ष सरस्वती पुरस्कार की घोषणा की है। हिन्दी राइटर्स गिल्ड के प्रवक्ता, सुमन कुमार घई ने बताया, "यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं में लेखन और हिन्दी कर्मियों को दिया जाएगा। अपनी तरह का यह कैनेडा का पहला पुरस्कार है। अपना सर्वप्रथम पुरस्कार श्रीमती अरुणा भटनागर जी को प्रदान करते हुए हमें बहुत हर्ष हो रहा है क्योंकि अरुणा जी बरसों से विभिन्न देशों में हिन्दी भाषा की शिक्षा, प्रचार एवं प्रसार से जुड़ी रही हैं।"
श्रीमती अरुणा भटनागर कैनेडा में आने से पहले इंग्लैंड में भी हिन्दी की सेवा करती रहीं। वह हिन्दी साहित्य सभा की संस्थापक सदस्य हैं। हिन्दी साहित्य सभा की पहली अध्यक्षा श्रीमती अरुणा भटनागर किसी न किसी रूप में अभी तक संस्था की कार्यकारिण की सदस्या रही हैं। पैनोरामा इंडिया के मंडल की रह चुकी सदस्या श्रीमती अरुणा भटनागर एविक के कार्यक्रमों में भी व्यस्त रही हैं। स्वयं सेविका अरुणा भटनागर न केवल स्वयं हिन्दी के लिए अर्पित हैं, बल्कि वह अन्यों को भी इस क्षेत्र में योगदान देने के लिए सदैव प्रोत्साहित करती रहती हैं। जीटीए की कई संस्थाएँ उनकी सेवाओं पर निर्भर करती हैं।
हिन्दी राइटर्स गिल्ड द्वारा इस वर्ष सरस्वती पुरस्कार – २०११ के चयन में श्रीमती अरुणा भटनागर जी के अथक परिश्रम को मान्यता दी गई है।
बुरा स्वास्थ्य होने के कारण वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाईं परन्तु उनकी ओर से उनकी भाभी श्रीमती इंदिरा वर्मा ने सम्मान स्वीकार किया।
हिन्दी राइटर्स गिल्ड का उद्देश्य कैनेडा में हिन्दी साहित्य के प्रति लोगों में रुचि जगाना, लेखकों को कैनेडा की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए लेखन के लिए प्रोत्साहित करना, कैनेडा में हिन्दी पुस्तकों के प्रकाशन को स्थापित करना इत्यादि हैं। लगभग दो वर्ष पहले बनी इस संस्था ने अभी तक कई महत्वपूर्ण लक्ष्यों को पूरा किया है, जिसमें से एक ब्रैम्पटन लाइब्रेरी के साथ साझेदारी भी है और चिंग्कूज़ी ब्रांच में हर महीने के दूसरे रविवार को दोपहर के २ बजे से शाम के ५ बजे तक गोष्ठी भी होती है जिसमें सभी का स्वागत है।

वसंत पंचमी पर हिन्दी राइटर्स गिल्ड का महा कवि सम्मेलन

हिन्दु सभा मंदिर, ब्रैम्पटन के सभागार में मंदिर के सहयोग से हुआ कवि सम्मेलन

ब्रैम्पटन, फरवरी १३, २०११ – आज दोपहर तीन बजे हिन्दु सभा मंदिर, ब्रैम्पटन के सभागार में हिन्दी राइटर्स गिल्ड ने के महा कवि सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें बृहत टोरोंटो क्षेत्र के कवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वसंत पंचमी को मनाने के लिए आयोजित किए गए इस महा कवि सम्मेलन कई कारणों से महत्वपूर्ण था। वसंत पंचमी, कला की देवी माँ सरस्वती पूजन का दिवस होता है। इस पावन दिवस पर मंदिर के सभागार में, मंदिर के सहयोग से माँ सरस्वती को काव्य पुष्पों का अर्पण इसका महत्व दर्शाता है।
कवि सम्मेलन सवा तीन बजे मानोशी चटर्जी (टोरोंटो) और इंदिरा वर्मा (ओकविल) ने सरस्वती वंदना से आरम्भ किया। पंडित अभय शास्त्री जी के मंत्रोच्चारण के साथ हिन्दु सभा ब्रैम्पटन के प्रेसिडेंट श्री प्रवीण शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। श्री प्रवीण शर्मा ने हिन्दी राइटर्स गिल्ड और उपस्थित जनों का स्वागत किया और बताया कि मंदिर की ओर से सभी काव्य पाठ करने वालों का शाल की भेंट से अभिनन्दन किया जाएगा। उन्होंने हिन्दी राइटर्स गिल्ड का धन्यवाद करते हुए कहा, "आप वास्तव में इस देश में हिन्दी और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए परिश्रम कर रहे हैं।"
डॉ. शैलजा सक्सेना ने हिन्दी राइटर्स गिल्ड की ओर से मंदिर को कवि सम्मेलन में सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अभिलाषा व्यक्त की। उन्होंने हिन्दी राइटर्स गिल्ड के भविष्य के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि ५ मार्च, २०११ को "होली मिलन उत्सव" का आयोजन हिनदु हेरीटेज़ सेंटर, मिसिसागा में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उन्होंने आमन्त्रण देते हुए उपस्थित जनों से अनुनय किया कि वह इसका प्रचार प्रसार करें और इस मिलन उत्सव में भाग लेकर आंनद को और बढ़ाएँ। डॉ. शैलजा ने यह भी घोषणा की कि इसी वर्ष हिन्दी राइटर्स गिल्ड अपने सदस्यों की रचनाओं की दो पुस्तकें प्रकाशित करेगी। एक पुस्तक काव्य संकलन होगा और दूसरी पुस्तक में आलेख और कहानियाँ इत्यादि होंगी। उन्होंने मंदिर के मंडल से और उपस्थित लोगों से इन पुस्तकों के प्रकाशन के लिए आवश्यक धनराशि के लिए अपील भी की और जनता को आह्वान दिया कि वह इन पुस्तकों को खरीद कर पढ़ने के लिए तैयार रहें। हिन्दी राइटर्स गिल्ड का एक मुख्य उद्देश्य कैनेडा में पुस्तक प्रकाशन को बढ़ावा देना है और इसलिए पुस्तकों को बेचने का हर संभव प्रयत्न किया जाता है। इस अवसर पर भी एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन था और पुस्तकें बेची गईं।
डॉ. शैलजा सक्सेना ने अपनी सहसंचालिका श्रीमती भुवनेश्वरी पांडे को आमंत्रित करते हुए हिन्दी राइटर्स गिल्ड की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया क्योंकि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का संपूर्ण दायित्व उन्हीं के कंधों पर था। इसके बाद काव्य पाठ आरम्भ हुआ।
पहले कवि थे कैम्ब्रिज ओंटेरियो से श्री भगवत शरण श्रीवास्तव "शरण"। उन्होंने वसन्त का रंग जमाते हुए सस्वर "ऋतुराज" का गान किया। उनके बाद श्रीमती मानोशी चटर्जी ने अपने गीत "प्रिय क्या हो जो हम बिछड़ें तो" का पाठ किया। कविता सौंदर्य रस के कोमल भावों को समेटे हुए थी और बार तालियों से हाल गूँजता रहा। अगले कवि श्री प्राण किरतानी ने पहले कुछ शेर सुनाते हुए अपनी उर्दू नज़्म "आग़ोश" सुनाई और दूसरी रचना में उन्होंने मानव वृत्ति पर टिप्पणी की। श्रीमती इंदिरा वर्मा ने दूरियों को पाटते हुए दीवार पर टँगे "माँ का चित्र" को देखते हृदय में उठती टीस की कविता सुनाई। वरिष्ठ लेखिका श्रीमती राजकुमारी सिन्हा ने अपनी कविता "मदिर मलय पवन हूँ मैं" सुनाते हुए वासन्ती पवन के विभिन्न रूपों की याद ताज़ा कर दी। श्री विद्याभूषण धर जो भारत में कश्मीर के विस्थापित हैं, ने अपनी कविता "चुप रही विस्तता" में अपने अंदर विस्थापन के आक्रोश और हताशा की अभिव्यक्ति की। उनके बाद बारी आई आचार्य संदीप त्यागी "दीप" की। उन्होंने सस्वर दो कवितओं का पाठ किया। श्रोताओं ने उन्हें बहुत सराहा और दिल भर कर वाह-वाह की। अगली कवयित्री श्रीमती लता पांडे थीं। उनकी कविता सदा छोटी और गहरे भाव लिए होती है। आज उन्होंने "कुहासा" सुनाई। श्रीमती सविता अग्रवाल ने अपनी सुंदर कविता में "वसंत का आह्वान" के भाव रखे। श्रीमती कृष्णा वर्मा वसंत से ही संबंधित "झंकृत हुई चेतना" थी। श्री जसबीर कालरवि, जो अपनी गहरे भावों की कविताओं और ग़ज़लों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक कविता और ग़ज़ल सुनाई। डॉ. नीरू असीम की दोनों कविताएँ नारी के मन की पीड़ा को व्यक्त करती थीं। इसके बाद श्री राजमहेश्वरी की बारी आई और उन्होंने सस्वर अपनी सौंदर्य रस की कविता में प्रणय की मनुहार की। हिन्दी चेतना के संपादक और प्रकाशक श्री श्याम त्रिपाठी जी ने भी अपनी कविता में वसन्त की बात की। डॉ. रत्नाकर नराले की रचनाएँ गेय और शास्त्रीय रागों में गुंथीं होती हैं। उन्होंने राधा-कृष्ण के प्रेम प्रसंग को राग ख़माज में बाँधा। स्टार बज़्ज़ समाचार पत्र की संपादिका श्रीमती मीना चोपड़ा ने अपनी प्रकाशित पुस्तक में से भावमयी कविता "रात" सुनाई।
मंदिर के संस्थापक श्री सत मलिक ने अपनी प्रकाशित पुस्तक "तड़प" में से एक उर्दू रचना सुनाई। डॉ. रेणुका शर्मा जो पिछले वर्ष ही दुबई से आई हैं और उनकी यहाँ पर पहली सर्दी है, उनकी रचना में स्वाभाविक शीत ऋतु के अनुभव थे। श्री पाराशर गौड़ की मार्मिक "तस्वीर" कविता में एक ऐसी बूढ़ी माँ का शब्दचित्र था जिसका बेटा विदेश जा कर वहीं का होकर रह गया है। श्री सरन घई ने अपने चिर-परिचित ढंग से हँसते हुए कुछ टिप्पणियों के बाद वसंत का चित्र अपने सुंदर शब्दों से खींच दिया।
मंदिर के भूतपूर्व अध्यक्ष बघड़िया जी ने अपने संबोधन में जीवन में कविता के महत्व को समझाते हुए फारसी के शेर सुनाए और समझाये। उन्होंने कविता को रचने के परिश्रम को रेखांकित करते हुए भी सुबोध शब्द कहे। श्रीमती सुखवर्ष तन्हा ने अपनी रचना में कहा कि मानव वही जाना जाता है जो अपने पैरों के निशान छोड़ता है। हिन्दी टाइम्स के प्रकाशक और अपना रेडियो बॉलीवुड बीट्स के प्रसारक श्री राकेश तिवारी ने सस्वर "आओ प्रेम की बातें करें" कोमल भावों की कविता सुनाई। सुमन कुमार घई की कविता में कैनेडा में वसन्त के आरम्भ की सर्दी की कुंठा व्यक्त की गई थी। विक्रांत जी ने नाटकीय अंदाज़ से शमा की कहानी सुनाई जो रात भर इठलाती है और सुबह की पहली किरण के साथ बुझा दी जाती है। डॉ. शैलजा सक्सेना की कविता "खुशफहमियाँ" में स्वः का विश्लेषण किया गया था। अंत में संचालिका और इस कवि सम्मेलन की संयोजिका श्रीमती भुवनेश्वरी पांडे ने अपनी कविता "प्रतीक्षा वसन्त की" का पाठ किया।
इस कार्यक्रम के मंच की साज सज्जा श्रीमती सविता अग्रवाल और श्रीमती रचना शर्मा ने की थी। श्रीमती रचना शर्मा जो चित्रकार हैं, ने रंगोली भी रची थी। मंदिर ने कार्यक्रम के अंत में प्रीति भोज का प्रबंध भी किया था। चौके में सेवा करने के लिए हिन्दी राइटर्स गिल्ड विशेषरूप में श्री और श्रीमती दिनेश चंद्र जी का धन्यवाद करता है।
इस अवसर पर मंदिर के सक्रिय मंडल के सदस्य श्री पुरषोतम धुप्पड़ जी, श्री विपिन कक्ड़ जी और श्रीमती अनुराधा शरमा उपस्थित थी। श्री कुमार अग्रवाल (ट्रस्टी) भी उपस्थित थे। हिन्दी राइटर्स गिल्ड सीनियर’ज़ कल्ब हिन्दु सभा, ब्रैम्पटन का भी आभारी है जिनके सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कवियों और कवयित्रियों का उत्साहवर्धन किया।
अंत में हिन्दी राइटर्स गिल्ड एक बार फिर हिन्दु सभा मंदिर, ब्रैम्पटन का हार्दिक धन्यवाद करती है कि जिन्होंने इस सुंदर कार्यक्रम को आयोजित किया।

Saturday, February 19, 2011

नववर्ष, मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाईयों में बही साहित्य की धारा

नववर्ष, मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाईयों में बही साहित्य की धारा
हिन्दी राइटर्स गिल्ड की ब्रैम्पटन लाइब्रेरी में मासिक गोष्ठी

जनवरी ०९, २०११ - ब्रैम्पटन लाईब्रेरी की १५० सेंटरल पार्क ड्राइव शाखा में हिन्दी राइटर्स गिल्ड और लाइब्रेरी के सहयोग से हर माह के दूसरे रविवार को होने वाले कार्यक्रम "आईये हिन्दी साहित्य की बात करें" के अंतर्गत एक कवि गोष्ठी का संयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कृष्णा वर्मा थीं और उन्होंने ही इसकी अध्यक्षता भी की। दोपहर २ बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जो अवधि के अंतिम पल यानि ठीक पाँच बजे शाम को समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में २१ लेखकों ने अपनी रचनाएँ सुनाईं। विशेष बात यह रही कि इस कार्यक्रम में कई नए साहित्य प्रेमी उपस्थित हुए, जो कि हिन्दी टाइम्स में प्रकाशित साहित्यिक सूचना को पढ़कर आए थे। इन कार्यक्रमों में सभी का स्वागत होता है, कोई आमन्त्रण का बंधन नहीं है।
सर्दी की इस दोपहर को उपस्थित जनों का स्वागत गरमा-गरम चाय, समोसों, पकोड़ों के साथ किया गया। लोहड़ी के उपलक्ष्य में रेवड़ी, तिल के लड्डू और पॉपकॉर्न भी अतिथियों के लिए परोसे गए थे।
चाय की गरमी पाने के बाद सभी ने अपना स्थान ग्रहण किया और कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती कृष्णा वर्मा ने सरस्वती गायन और दीप प्रज्ज्वलन से किया।
डॉ. शैलजा सक्सेना ने हिन्दी राइटर्स गिल्ड के भविष्य के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि अगला कार्यक्रम १३ फरवरी को वसन्त का महोत्सव मनाने के लिए तय हुआ है। इस कार्यक्रम को करने के लिए हिन्दू सभा मंदिर, गौर रोड, ब्रैम्पटन ने आमंत्रित किया है। यह महा कवि समेल्लन हिन्दू सभा मंदिर के सौजन्य से ही प्रस्तुत किया जाएगा। इसका समय दोपहर तीन से छ्ह बजे तक है। इसकी विस्तृत सूचना इसी समाचार पत्र में आपके लिए उपलब्ध है। डॉ. शैलजा सक्सेना ने यह भी सूचना दी कि हिन्दी राइटर्स गिल्ड इस वर्ष अपने सदस्यों की रचनाओं के दो संकलनों की पुस्तकें प्रकाशित करने की योजना बना रहा है। एक काव्य संकलन होगा और दूसरे में कहानियाँ और आलेख इत्यादि होंगे।
इन आवश्यक सूचनाओं के बाद साहित्यिक कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सबसे पहली कवयित्री श्रीमती सुखवर्ष तन्हा कंवर थीं जो कि पहली बार संस्था के कार्यक्रम में आईं थीं। कुछ शेरों के बाद उनकी मुख्य रचना "अकेली हूँ" में नारी के दैनिक संघर्ष की छवि थी। श्री वेद प्रकाश कंवर जो कि हिन्दी और अंग्रेज़ी के की उपन्यासों के लेखक हैं वह भी पहली बार गोष्ठी में आए थे। उन्होंने अभी अप्रकाशित अपनी एक लघुकथा सुनाई जिसका शीर्षक था चिट्ठी की आस। अभी भारत से लौटे श्री पाराशर गौड़ ने कविता के माध्यम से परमात्मा से नवर्वर्ष के लिए आशीषों की कामना की। श्रीमती भुवनेश्वरी पांडे ने नववर्ष में "नव जीवन को प्रणाम" किया और विक्रान्त जी ने एक पुरानी कथा "अपने अपने कर्म" को काव्य रूप में सुनाया। जसबीर कालरवि जी ने दो ग़ज़लें सुनाईं जो कि जीवन दर्शन पर आधारित थीं। सुमन कुमार घई "स्मृतियों के अलाव" में लोहड़ी की याद यहाँ के परिप्रेक्ष्य में थी। श्री सरन घई ने अपनी हास्य कविता में दाम्पत्य प्रेम की तुलना नींबू के आचार से की थी, जिससे जीने का स्वाद दोगुना हो जाता है। श्रीमती राज शर्मा की कविता में भारत में नित हो रहे घोटालों पर आक्षेप था। गोष्ठी में पहली बार आईं साहित्य प्रेमिका श्रीमती रजनी सक्सेना ने "मन तोरा दर्पण कहलाए" का सुमधुर गायन किया। नवांगतुक श्री शशिकांत जोगलेकर, जो साहित्य प्रेमी और मंच के अभिनेता हैं, ने एक कहानी का पाठ अपनी स्मृति से किया जो कि उन्होंने कभी सरिता में पढ़ी थी। कहानी पाठ बहुत कलात्मक था। श्री प्राण किरतानी की कविता में "कैसी है यह दुनिया" का प्रश्न था और उनके तुरंत बाद श्रीमती सविता अग्रवाल ने अपनी कविता "स्वीकार" में जीवन के हर रंग को स्वीकार किया। श्री विद्याभूषण धर ने दो हृदय विदारक कविताएँ सुनाईं जो कि कश्मीर विस्थापन से संबंधित थीं। यहाँ उल्लेखनीय हैं श्री विद्याभूषण धर और उनके परिवार को हिंसा के वातावरण में कश्मीर में अपना घर छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा था। श्रीमती प्रमिला भार्गव ने अपनी कविता में पुरानी बातें छोड़ नई बातें कीं और एक बहुत गंभीर कविता "चेतना" सुनाई। डॉ. रत्नाकर नराले ने अपनी संगीत की पुस्तक में से राग पीलू में बंधा एक भजन सुनाया। आचार्य संदीप कुमार त्यागी से उनकी एक ग़ज़ल "जिस्म तो बस लिबास है यारों" सुनाने का निवेदन किया गया। पिछली गोष्ठी में उन्होंने अपने काव्य गुरु डॉ. सत्यव्रत 'अजेय' के खण्डकाव्य रावण प्रति राम में से कुछ अंश सुनाए थे। इस बार भी उन्हें उसे आगे बढ़ाने के लिए कहा गया। यह खण्डकाव्य राम रावण युद्ध को एक नए दृष्टिकोण से देखता है और सोचने के लिए विवश करता है। उनके बाद डॉ. शैलजा सक्सेना बारिश का दृश्य अपनी कविता में भर दिया। अपनी कविता पाठ के बाद उन्होंने श्रीमती कृष्णा वर्मा जी को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने दो रचनाएँ सुनाईं पहली "झुकते तो" मानवीय अहंकार पर आक्षेप था और दूसरी रचना आप्रवासी अनुभव की हास्य रचना "चाव विदेश का" थी।
कार्यक्रम का अंत करते हुए सुमन कुमार घई ने श्रीमती कृष्णा वर्मा जी को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए हिन्दी राइटर्स गिल्ड की ओर से एक पुस्तक भेंट की। श्रीमती सुखवर्ष 'तन्हा' कंवर ने भी अपनी एक कहानियों की पुस्तक हिन्दी राइटर्स गिल्ड को भेंट की जिसके लिए संस्था आभारी है।
बाहर की सर्दी का मुकाबला करने के लिए एक बार चाय का दौर फिर चला, श्रीमती कृष्णा वर्मा जी की अल्पाहार व्यवस्था की सराहना हुई और श्रीमती भुवनेश्वरी पांडे जी के बनाए पकौड़ों का स्वाद लेते हुए सभी विदा हुए।